आगरा: खेत में मिले दो दोस्तों के शव, धारदार हथियार से हत्या कर फेंका गया – इलाके में सनसनी

आगरा | उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को खेत में फेंक दिया गया। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
शव खेत में देख फैली दहशत
यह वारदात आगरा के किरावली थाना क्षेत्र के अरदाया गांव की है। सोमवार सुबह गांव के बाहर खेत में नेत्रपाल और कृष्णपाल नामक दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक रविवार शाम से ही घर से गायब थे। सुबह सबसे पहले नेत्रपाल का शव खेत में पड़ा मिला, फिर पास ही कूड़े के ढेर के पास कृष्णपाल का शव बरामद किया गया।
शवों के पास ही लगभग 150 मीटर दूर उनकी बाइक भी मिली, जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या की योजना सुनियोजित तरीके से बनाई गई थी।
मौके पर जुटी भीड़, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववालों ने थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
पुलिस और FSL टीम मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी अतुल शर्मा, एफएसएल टीम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्या की तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार:
“प्रथम दृष्टया मामला रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा लग रहा है। हालांकि, हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।”
इलाके में दहशत का माहौल
इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव और आसपास के इलाकों में डर और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा और न्याय की मांग की है।