सपा सांसद इकरा हसन से कथित अभद्रता पर एडीएम की सफाई, जानें क्या कहा

शामली | समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन से कथित अभद्रता के मामले में घिरे शामली के एडीएम (प्रशासन) अरविंद कुमार सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सफाई दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एडीएम और इकरा हसन के बीच तीखी बहस दिखाई दी, जिसके बाद विपक्ष ने इस घटना को लेकर सरकार और प्रशासन को घेरा।
क्या है मामला?
दरअसल, सपा सांसद इकरा हसन अपने क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने पहुंची थीं। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, सांसद के सवालों और मांगों पर एडीएम की प्रतिक्रिया कथित रूप से असंवेदनशील और असभ्य मानी गई, जिससे मामला गर्मा गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें सांसद इकरा हसन अपनी नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भी इस मुद्दे पर बयानबाज़ी तेज हो गई।
एडीएम की सफाई
विवाद बढ़ने के बाद एडीएम अरविंद कुमार सिंह ने मीडिया के सामने सफाई दी। उन्होंने कहा:
“मैंने सांसद महोदय से कोई अभद्र भाषा या व्यवहार नहीं किया। मौके पर हालात को नियंत्रित रखने की कोशिश कर रहा था। यदि किसी को मेरी बातों से ठेस पहुंची हो तो खेद व्यक्त करता हूं। मेरा किसी को अपमानित करने का इरादा नहीं था।”
सपा ने किया विरोध
समाजवादी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह जनप्रतिनिधि का अपमान है। पार्टी प्रवक्ताओं ने मांग की है कि संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई हो और अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से संवाद का तरीका सिखाया जाए।
प्रशासन के लिए नई चुनौती
इस प्रकरण ने एक बार फिर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के रिश्ते की संवेदनशीलता को उजागर किया है। जहां एक ओर प्रशासन अपनी भूमिका का बचाव कर रहा है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बता रहा है