देश-विदेश

“मेरे जीजा को 10 सालों से परेशान कर रही है सरकार” – राहुल गांधी का केंद्र पर आरोप

नई दिल्ली | 19 जुलाई 2025 — कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार उनके जीजा रॉबर्ट वाड्रा को पिछले दस वर्षों से राजनीतिक द्वेष के तहत निशाना बना रही है।

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के शिकोहपुर ज़मीन सौदे से जुड़े धन शोधन मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

“यह विच हंट है”: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा:

मेरे जीजा को पिछले दस सालों से सरकार लगातार परेशान कर रही है। अभी की चार्जशीट विच हंट का हिस्सा है।

उन्होंने आगे लिखा:

मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ मजबूती से खड़ा हूं क्योंकि वे फिर से दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि “सत्य की जीत होगी” और रॉबर्ट वाड्रा इस उत्पीड़न का डटकर सामना करेंगे।

क्या है मामला?

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर (हरियाणा) में जमीन खरीद से जुड़े एक मामले में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि इस डील में कथित रूप से गैरकानूनी तरीके से पैसा ट्रांसफर किया गया।

कांग्रेस ने किया बचाव

कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। पार्टी ने केंद्र सरकार पर “जांच एजेंसियों के दुरुपयोग” का भी आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button