ऑपरेशन सिंदूर पर खरगे का वार: “हमले से पहले थी आशंका, फिर पर्यटकों को क्यों जाने दिया?”

नई दिल्ली: संसद में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उन्हें चुनाव प्रचार के बजाय सर्वदलीय बैठक में शामिल होना चाहिए था।
खरगे ने पूछा, “क्या सरकार को हमले की पहले से कोई आशंका थी? अगर थी, तो पर्यटकों को पहलगाम क्यों जाने दिया गया?” उन्होंने यह भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अप्रैल में जम्मू-कश्मीर में जाकर कहा था कि देश विरोधी तत्वों का सफाया हो चुका है, फिर हमला कैसे हुआ?
खरगे ने सरकार पर “राष्ट्रीय सुरक्षा को नजरअंदाज करने” का आरोप लगाया और कहा, “हम आतंकवाद की निंदा करते हैं, लेकिन एक तरफ प्रधानमंत्री पाकिस्तान के PM को गले लगाते हैं, दूसरी ओर सेना हमला झेलती है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष लगातार संसद सत्र और स्पष्टीकरण की मांग कर रहा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। “हमारे पत्र वेस्टबॉक्स में फेंक दिए जाते हैं। इतना अहंकार अच्छा नहीं। एक दिन जनता अहंकार तोड़ देगी।”
खरगे ने अंत में प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा, “अगर सुनने की क्षमता नहीं है, तो आप उस कुर्सी पर बैठने लायक नहीं हैं।”