देश-विदेश

बिहार में क़ानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का बचाव, दिलीप जायसवाल बोले – “क़ानून का राज है”

पटना | बिहार में हाल ही में हुई आपराधिक घटनाओं के बाद राज्य की क़ानून व्यवस्था पर उठते सवालों को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को सफाई दी है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में क़ानून का राज है और पुलिस हर घटनाक्रम पर तत्परता से कार्रवाई कर रही है।

घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावर

राज्य की राजधानी पटना में पारस अस्पताल के अंदर एक विचाराधीन कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या और इससे पहले व्यवसायी गोपाल खेमका की गोलीकांड में हत्या को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमले कर रहा है। इन्हीं घटनाओं को लेकर दिलीप जायसवाल सामने आए और उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी।

“पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है” – दिलीप जायसवाल

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा:

“एक माहौल बनाने की कोशिश हो रही है कि बिहार की क़ानून व्यवस्था खराब है। जब खेमका की हत्या हुई, तो पुलिस ने बहुत ही तत्परता से शूटर को पकड़ा।”

उन्होंने आगे कहा:

“कल की घटना (पारस अस्पताल में हत्या) में भी पुलिस ने 3-4 घंटे में ही शूटर को चिह्नित कर लिया और दो अपराधियों को गिरफ़्तार किया। घटनाओं को इस नज़र से भी देखा जाना चाहिए कि अपराधियों की पहचान और कार्रवाई कितनी जल्दी हो रही है।”

“हर जगह पुलिस तैनात नहीं हो सकती”

जायसवाल ने यह भी कहा कि:

“ये संभव नहीं है कि हर गली, हर चप्पे पर एक-एक आदमी की सुरक्षा के लिए पुलिस खड़ी हो। लेकिन कानून का राज है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है।”

क्या है मामला?

गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहे विचाराधीन कैदी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह बक्सर जेल में बंद थे और परोल पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। चंदन मिश्रा पर केशरी हत्याकांड में संलिप्तता का आरोप था।

वहीं, बीते दिनों पटना के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गांधी मैदान क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे।

Related Articles

Back to top button