उत्तर प्रदेश

बांके बिहारी मंदिर में मंत्री का विरोध: सेवायतों ने दर्शन से रोका, महिलाओं ने लगाए नारे

मथुरा | बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण के विरोध ने नया मोड़ ले लिया जब उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा को दर्शन से रोक दिया गया

मंत्री जैसे ही गर्भगृह के पास पहुंचे, सेवायतों ने पर्दा डाल दिया, उन्हें न प्रसाद दिया गया, न पटका पहनाया गया। मंदिर के गोस्वामी समुदाय ने खुलकर उनका विरोध किया।

कॉरिडोर के खिलाफ लामबंद स्थानीय महिलाओं ने मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की, जिससे मंदिर परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन को मंत्री को दूसरे गेट से बाहर निकालना पड़ा।

क्या है विवाद?

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय सेवायत और श्रद्धालु काफी समय से विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह प्रोजेक्ट मंदिर की परंपराओं और भावनाओं के खिलाफ है और इससे स्थानीय लोगों की रोज़ी-रोटी पर भी असर पड़ेगा।

अब आगे क्या?

हालांकि सरकार इस प्रोजेक्ट को सुविधा विस्तार के तौर पर देख रही है, लेकिन स्थानीय स्तर पर विरोध गहराता जा रहा है। सवाल ये भी उठ रहा है कि जब मंत्री को ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है, तो आम लोगों की भावनाओं को सरकार कैसे संभालेगी?

Related Articles

Back to top button