मानसून सत्र शुरू: संसद में होगी प्रगति और प्रश्नों की बारिश, मोदी बोले- ‘सशक्त सेना, समृद्ध चर्चा’

नई दिल्ली | संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है और यह 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया और सत्र की कार्यवाही को “लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्त्वपूर्ण” बताया।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा:
“मैं कामना करता हूं कि संसद का मानसून सत्र सार्थक हो और इसमें समृद्ध चर्चाएं हों, जो हमारे लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।“
सेना की शक्ति और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम का जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सैन्य शक्ति को लेकर पूरी दुनिया ने देश की क्षमताओं को देखा है।
“‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना ने जो लक्ष्य तय किया था, उसे 100 प्रतिशत हासिल किया।“
इस बयान से उन्होंने हालिया सैन्य सफलता को रेखांकित किया और सेना के योगदान को संसद के पटल पर सलामी दी।
विधेयकों पर चर्चा की उम्मीद
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस सत्र में देश की प्रगति को बल देने वाले कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे, जिन पर सदन में गहन चर्चा के बाद पारित किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने सभी सांसदों को “उत्तम बहस” के लिए शुभकामनाएं दीं।
विपक्ष की मांग: पीएम दें जवाब
विपक्ष ने मानसून सत्र की शुरुआत से पहले ही सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। विपक्षी नेताओं की मांग है कि पीएम मोदी सत्र में खुद उपस्थित हों और इन प्रमुख मुद्दों पर जवाब दें:
- पहलगाम आतंकी हमला
- ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और परिणाम
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत पर हालिया टिप्पणी
सत्र के दौरान इन मुद्दों पर तीखी बहस और राजनीतिक घमासान देखने को मिल सकता है।