देश-विदेश

नरेंद्र मोदी बने देश के सबसे लंबे समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह लगातार सबसे लंबे समय तक देश के प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले दूसरे नेता बन गए हैं। मोदी ने 4,078 दिन का कार्यकाल पूरा कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (4,077 दिन) को पीछे छोड़ दिया है।

 तीसरे कार्यकाल में सहयोगियों के साथ बना है मजबूत तालमेल

प्रधानमंत्री मोदी का तीसरा कार्यकाल न सिर्फ कार्यकाल की लंबाई को लेकर अहम है, बल्कि एनडीए सहयोगियों के साथ बेहतर तालमेल को लेकर भी चर्चा में है। सरकार ने इस बार सहयोगी दलों को मजबूत प्रतिनिधित्व देने और कम्युनिकेशन गैप को खत्म करने के लिए विशेष रणनीति अपनाई है।

 इसके तहत दस-दस सांसदों के ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें बीजेपी और सहयोगी दलों के सांसदों को शामिल किया गया है।
 हर ग्रुप में एक कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री और संगठन से जुड़े नेता को भी जोड़ा गया है।
 संसद सत्र के दौरान इन समूहों की बैठकें होती हैं – लंबे सत्रों में दो बार और छोटे सत्रों में एक बार।

इन बैठकों में संसद से जुड़े अहम मुद्दों के अलावा राज्यों और सांसदों के क्षेत्रों की समस्याओं पर भी चर्चा होती है। हर बैठक में तीन बड़े नेताओं में से कम से कम एक की उपस्थिति अनिवार्य होती है – गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह या भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा

 मोदी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड – कुछ प्रमुख तथ्य:

  • नरेंद्र मोदी अब इंदिरा गांधी से आगे निकल चुके हैं, जिन्होंने 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए 4,077 दिन पूरे किए थे।
  • अब उनसे आगे केवल पंडित जवाहरलाल नेहरू हैं, जो 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964 तक कुल 6,130 दिन प्रधानमंत्री रहे।
  • नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे लंबे कार्यकाल वाले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं।
  • वह पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं जिन्होंने लगातार तीन बार सरकार बनाकर प्रधानमंत्री पद पर कार्यकाल पूरा किया

2014 से अब तक का सफर

नरेंद्र मोदी ने मई 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। इसके बाद 2019 और 2024 में भारी बहुमत और सहयोगियों के समर्थन से वह लगातार तीन बार इस पद पर आसीन हुए। आज, जब वे 4,078 दिन इस पद पर पूरा कर चुके हैं, तब उनकी अगुआई वाली सरकार सहयोगी दलों के साथ मिलकर आगे की रणनीति पर फोकस कर रही है।

Related Articles

Back to top button