उत्तर प्रदेश

कानपुर पुलिस में हड़कंप: 224 पुलिसकर्मी 6 महीने से ड्यूटी से गायब

कानपुर | उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 224 पुलिसकर्मी बीते छह महीनों से ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं, और अब तक उनकी कोई जानकारी भी नहीं मिल पाई है। इनमें सिपाही से लेकर दारोगा तक शामिल हैं। इस खुलासे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

न घर पर, न जनपद में – सभी लापता!

रिपोर्ट के मुताबिक, ये पुलिसकर्मी न तो अपने गृह जनपद में हैं और न ही अपने निजी पते पर मौजूद हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि इन सभी के मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन या स्थिति का कोई सुराग नहीं मिल रहा।

विभाग ने भेजे दो नोटिस, अब तक कोई जवाब नहीं

कानपुर पुलिस प्रशासन की ओर से इन गायब पुलिसकर्मियों को दो बार नोटिस भेजा जा चुका है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। मामला गंभीर होता देख इसकी सूचना यूपी पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है।

कहां गए ये 224 पुलिसकर्मी?

सूत्रों के अनुसार, लापता 224 पुलिसकर्मियों में से:

  • 167 पुलिस लाइन और थानों से संबंधित हैं
  • 57 ट्रैफिक विभाग से जुड़े हैं
  • 109 सिपाही, 57 महिला सिपाही, 34 दारोगा और 24 महिला दारोगा शामिल हैं

कुछ के बारे में बताया जा रहा है कि वे कुंभ ड्यूटी के बाद लौटे ही नहीं, जबकि कुछ ने मेडिकल लीव या शादी के नाम पर छुट्टी ली थी और फिर वापस नहीं आए।

विभागीय रिपोर्ट में ये आंकड़े भी सामने आए:

  • 39 पुलिसकर्मी विभागीय कार्रवाई के बाद डिसलोकेट
  • 20 कर्मी छह महीने से पूरी तरह गायब
  • 34 ने छुट्टी ली लेकिन लौटे नहीं
  • 27 छुट्टी के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे

नौकरी पर फिर भी बहाल हो जाते हैं!

पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां बिना सूचना लंबे समय तक छुट्टी पर रहने वाले बाद में मेडिकल या सिफारिशी पत्र के साथ लौटते हैं और नौकरी बहाल करवा लेते हैं।

Related Articles

Back to top button