उत्तर प्रदेश
सीएम योगी की आज बड़ी कैबिनेट बैठक, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे लोकभवन, लखनऊ में कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इनमें कई जनहित से जुड़े फैसलों के अलावा नगरीय प्रशासन, टैबलेट वितरण, और रजिस्ट्री में महिलाओं को राहत जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
महिलाओं को रजिस्ट्री में बड़ी राहत
बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव महिलाओं को एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर स्टांप शुल्क में 1% छूट देने से जुड़ा है।
- फिलहाल: महिलाओं को केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति रजिस्ट्री पर 10,000 रुपये की छूट मिलती है।
- नया प्रस्ताव: 1 करोड़ तक की संपत्ति पर छूट मिलेगी, जिससे महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा।
शहरी विकास से जुड़े प्रस्ताव
- 2 दर्जन नगरीय निकायों के सीमा विस्तार को मंजूरी मिल सकती है।
- 7 नई नगर पंचायतों के गठन का प्रस्ताव पास होने की संभावना।
- पेयजल, सीवरेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए ग्राम समाज की जमीन मुफ्त देने का प्रस्ताव भी चर्चा में है।
मानसून सत्र और सीएजी रिपोर्ट
- उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र अगस्त के पहले हफ्ते में बुलाया जाएगा।
- बैठक में सीएजी रिपोर्ट के तीन खंडों को सदन में रखने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी।
परीक्षा प्रणाली में सुधार
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (प्रक्रिया) संशोधन विधेयक 2025 भी बैठक में रखा जाएगा।
- इसमें परीक्षा के तीन की बजाय चार सेट बनाए जाने का प्रावधान होगा जिससे पेपर लीक जैसे मामलों पर रोक लगेगी।
टैबलेट पर जोर, स्मार्टफोन बंद
- सरकार अब सिर्फ टैबलेट का वितरण करेगी, स्मार्टफोन योजना को बंद करने का प्रस्ताव है।
- यह फैसला औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव के तहत लाया जा रहा है।
अन्य विभागों के भी प्रस्ताव
- वित्त, परिवहन, आवास और न्याय विभाग के भी अहम प्रस्ताव इस कैबिनेट बैठक में पेश होंगे।
- संभावना है कि सभी प्रस्तावों को आज की बैठक में सीएम योगी की अगुवाई में मंजूरी मिल जाएगी।