देश-विदेश

उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू: एनडीए अगले हफ्ते कर सकता है उम्मीदवार के नाम का ऐलान

नई दिल्ली, देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त करते हुए इसकी घोषणा की। वहीं, सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन के भीतर अगले हफ्ते तक उम्मीदवार के नाम पर मंथन शुरू होने की संभावना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश दौरे पर हैं। उनके लौटने के बाद पार्टी के अंदर गहन विचार-विमर्श के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए संभावित चेहरे पर फैसला किया जाएगा। पीएम मोदी की वापसी के बाद दो दिन का तमिलनाडु दौरा प्रस्तावित है, जिससे चर्चा अगले सप्ताह के अंत तक संभावित मानी जा रही है।

संगठन से जुड़े चेहरे को तरजीह

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बार संगठन या आरएसएस से जुड़े ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है जो लंबे समय से पार्टी की विचारधारा से जुड़ा रहा हो। साफ संकेत हैं कि किसी बाहरी या अन्य दल से आए नेता पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार ऐसा होना चाहिए जो पार्टी और संसद के कामकाज को गहराई से समझता हो।

विपक्ष भी मैदान में उतार सकता है प्रत्याशी

हालांकि एनडीए को दोनों सदनों के कुल 782 सांसदों में से करीब 425 सांसदों का समर्थन प्राप्त है, जिससे उसका उम्मीदवार आराम से जीत सकता है, लेकिन बावजूद इसके विपक्ष भी अपना उम्मीदवार खड़ा करने की तैयारी में है। ऐसे में बीजेपी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती और पूरे ‘होमवर्क’ के साथ मैदान में उतर रही है।

चुनावी गणित भी तय करेगा नाम

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बिहार, बंगाल, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए उपराष्ट्रपति पद का चयन किया जाएगा। साथ ही, धनखड़ के अब तक के कार्यकाल से सबक लेते हुए पार्टी इस बार और ज़्यादा सतर्कता बरतेगी।

निर्वाचन आयोग ने की प्रक्रिया की शुरुआत

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनके साथ गरिमा जैन और विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। अब इस संवैधानिक प्रक्रिया को औपचारिक रूप से गति मिल गई है।

Related Articles

Back to top button