तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी के अपमान पर जताया गुस्सा, कहा “यह असहनीय है”

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर लगाए गए आरोपों के बाद, अब तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
तेज प्रताप ने कहा—बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं
तेज प्रताप यादव ने कहा, “हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, उसने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो कुछ हुआ, मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम ज़रूर चुकाना पड़ेगा।”
राजनीतिक पृष्ठभूमि और परिवार का रुख
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि यह निर्णय उन्हें संजय यादव और रमीज़ के कहने पर लेना पड़ा, जो तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगी माने जाते हैं।
इस मामले में अब तक लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि यह पारिवारिक मामला है और इस पर परिवार के लोग ही जवाब देंगे।
