राहुल गांधी को बताया ‘दूसरा आंबेडकर’, उदित राज के बयान पर भड़के संजय निषाद

नई दिल्ली/लखनऊ — कांग्रेस नेता उदित राज के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक OBC सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी OBC समाज के लिए ‘दूसरे बाबासाहेब आंबेडकर’ साबित हो सकते हैं। इस बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
उदित राज ने की राहुल गांधी की तुलना आंबेडकर से
OBC सम्मेलन में उदित राज ने कहा कि “इतिहास बार-बार प्रगति का मौका नहीं देता। राहुल गांधी ने जो बात कही, उस पर चल पड़ें और उनका साथ दें। अगर ऐसा होता है, तो वह OBC के लिए दूसरे आंबेडकर साबित होंगे।”
इस बयान के बाद सियासत गर्म हो गई और बीजेपी खेमा पूरी तरह हमलावर हो गया।
संजय निषाद का पलटवार: कांग्रेस को नहीं शोभा देता आंबेडकर का नाम लेना
कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा,
“कांग्रेस के मुंह से बाबासाहेब का नाम शोभा नहीं देता। जिन लोगों ने आंबेडकर को संविधान सभा में बाधाएं दीं, आज वही लोग उन्हें वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नेहरू ने खुद आरक्षण के खिलाफ पत्र लिखा था, और कांग्रेस ने कभी OBC समुदाय के लिए कुछ नहीं किया।
67 साल सत्ता में रहकर भी OBC को सिर्फ धोखा: संजय निषाद
संजय निषाद ने कहा,
“कांग्रेस 67 साल सत्ता में रही, लेकिन OBC को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया। न उन्हें अधिकार दिए, न ही सम्मान। जनता इस बार माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि OBC समुदाय के लिए सिर्फ बीजेपी और NDA सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं।
क्या राहुल गांधी की OBC जोड़ने की रणनीति काम करेगी?
कांग्रेस अब लगातार OBC वर्ग को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है। उदित राज जैसे नेता राहुल गांधी को OBC हितैषी के तौर पर पेश कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी इस पर हमलावर है और कांग्रेस के इतिहास को लेकर सवाल उठा रही है।