देश-विदेश

महिलाओं पर विवादित टिप्पणी कर फंसे कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, बढ़ते विरोध के बाद मांगी माफी

नई दिल्ली – प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने एक विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिर गए हैं। महिलाओं पर की गई एक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद देशभर में विरोध की लहर उठी है। मामला इतना बढ़ गया कि कथावाचक को सफाई देनी पड़ी और अंततः माफी भी मांगनी पड़ी

“25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है”

वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने राजा रघुवंशी मर्डर केस के संदर्भ में महिलाओं पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा,

“25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है… हनीमून पर गई थी लेकिन किसी और के साथ रह चुकी थी।”

उनकी इस टिप्पणी को लेकर महिला संगठनों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बयान को महिलाओं के चरित्र पर सीधा हमला बताया गया।

राजा रघुवंशी हत्याकांड से जोड़कर दी गई थी मिसाल

अनिरुद्धाचार्य का यह बयान उस वक्त का बताया जा रहा है जब राजा रघुवंशी मर्डर केस की चर्चा जोरों पर थी, जिसमें पत्नी सोनम रघुवंशी पर पति की हत्या के आरोप हैं। कथावाचक ने इस केस को महिलाओं के चरित्र और आचरण से जोड़ते हुए बयान दिया, जिसने विवाद को और भड़का दिया।

बयान पर सफाई देते हुए बोले – “बात कुछ लड़कियों के लिए थी”

विवाद बढ़ने पर अनिरुद्धाचार्य ने सफाई में कहा,

“हमारी कुछ बहनें नाराज हैं क्योंकि उन्होंने आधा वीडियो सुना। मैंने कहा था – कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो लिव-इन में रहती हैं। जब वो किसी के घर की बहू बनती हैं तो रिश्तों को निभा नहीं पातीं।”

उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो से उनके बयान के कुछ शब्द हटाए गए, जिससे बात का मतलब बदल गया।

“नारी का अपमान नहीं कर सकता” — कथावाचक ने मांगी माफी

अनिरुद्धाचार्य ने माफी मांगते हुए कहा,

“मैं कभी नारी का अपमान नहीं कर सकता। नारी तो हमारी लक्ष्मी है। अगर मेरी आधी-अधूरी बात से किसी बहन या बेटी का दिल दुखा हो, तो मैं क्षमा चाहता हूं।”

उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, लेकिन यदि किसी को ठेस पहुंची है तो वे विनम्रता से माफी मांगते हैं।

Related Articles

Back to top button