देश-विदेश

राज ठाकरे चुनाव आयोग पर हमलावर, गुरुवार को करेंगे वोटर लिस्ट घोटाले का खुलासा

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए गुरुवार को सत्याचा मोर्चा के तहत बड़ा खुलासा करने की घोषणा की है। ठाकरे ने दावा किया है कि राज्य की मतदाता सूची में 96 लाख फर्जी वोटर शामिल हैं।

राज ठाकरे अपने इस कार्यक्रम में EVM मशीन और वोटर लिस्ट में कथित अनियमितताओं को लेकर विस्तृत प्रेजेंटेशन पेश करेंगे। इसके अलावा, मंच से वीडियो सबूत भी दिखाए जाएंगे, जिससे आगामी चुनावों में हुई गड़बड़ियों का पर्दाफाश किया जाएगा।

मनसे प्रमुख का यह कदम शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के बाद चुनाव आयोग पर सार्वजनिक दबाव बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह मुद्दा आने वाले चुनावों में भारी विवाद पैदा कर सकता है।

शिवसेना (UBT) के नेता आनंद दुबे ने भी कहा है कि देशभर में मतदाता सूची में अनियमितताएं देखने को मिल रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि कैसे एक घर में 50 से अधिक लोग वोटर हो सकते हैं। आदित्य ठाकरे ने भी चेतावनी दी कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो गड़बड़ियां और बढ़ेंगी।

Related Articles

Back to top button