उत्तर प्रदेश

बाराबंकी शिव मंदिर हादसा: करंट फैलने से भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत, 17 घायल

बाराबंकी — सावन के तीसरे सोमवार को बाराबंकी जिले के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। मंदिर परिसर में बिजली के करंट से भगदड़ मच गई, जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी के अनुसार, मंदिर परिसर में एक बरगद का पेड़ है जिसमें कई बंदर रहते हैं। एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर के शेड पर गिरा। इस कारण शेड में करंट फैल गया और वहां मौजूद श्रद्धालुओं को इलेक्ट्रिक शॉक लग गया।

स्वास्थ्य विभाग की पुष्टि

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज सीएससी हैदरगढ़ और सीएससी त्रिवेदीगंज में चल रहा है।

घटना के समय मंदिर में भारी भीड़

यह हादसा सावन के तीसरे सोमवार को हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

प्रशासन ने शुरू की जांच

जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, बिजली विभाग को मंदिर क्षेत्र की वायरिंग की स्थिति की जांच और सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button