उत्तर प्रदेश

लखनऊ SBI के लॉकर से 1.5 करोड़ के जेवर चोरी का आरोप

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बैंक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कपूरथला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा के लॉकर से करीब 1.5 करोड़ रुपये के जेवर गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बैंक कर्मियों पर लापरवाही और संलिप्तता का आरोप लगाया है।

अलीगंज की रहने वाली हैं पीड़िता

पीड़िता बबिता, अलीगंज की प्रियदर्शनी कॉलोनी की निवासी हैं। उनका आरोप है कि उन्होंने अपने कीमती गहने SBI कपूरथला शाखा के लॉकर में सुरक्षित रखे थे, लेकिन जब लॉकर खोला गया तो जेवरात गायब मिले

लॉकर से जेवर गायब होने का आरोप

बबिता के मुताबिक, लॉकर का नियमित रूप से उपयोग नहीं किया गया था, इसके बावजूद लॉकर से भारी मात्रा में जेवर गायब होना बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पीड़िता का दावा है कि लॉकर में रखे गए गहनों की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।

बैंक कर्मियों के खिलाफ FIR

मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता ने अलीगंज थाने में SBI बैंक कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और बैंक रिकॉर्ड, लॉकर संचालन रजिस्टर व CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह चोरी है या किसी स्तर पर लापरवाही हुई है।

Related Articles

Back to top button