जेडीयू ने साफ़ किया: बिहार में एनडीए सीट शेयरिंग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह तैयार

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर उठ रही अटकलों पर जेडीयू ने सफ़ाई दी है। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए में जो भी निर्णय लिया जा रहा है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सलाह-मशविरा के बाद ही तय होता है।
संजय कुमार झा ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे भ्रांतियां फैलाकर और निराधार स्टोरी प्लांट करवाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के लोगों से कहा कि वे इन अफ़वाहों पर ध्यान न दें।
उन्होंने कहा,
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एक-एक चीज़ पर उनकी नज़र है और वे सभी लोगों से ख़ुद बात कर रहे हैं। एनडीए के घटक दलों के नेता, खासकर दिल्ली स्थित बीजेपी के बड़े नेता भी मुख्यमंत्री से संपर्क में हैं। जो कुछ भी तय हो रहा है, वह मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ही हो रहा है।”
हालांकि, चुनाव की जद्दोजहद में पार्टी के कुछ नेता नाराज़गी भी दिखा रहे हैं। भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री के सामने सांसद पद से इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है, उनका आरोप है कि टिकट वितरण में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई। वहीं, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल टिकट की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं।
एनडीए में सीट शेयरिंग के अनुसार:
- जेडीयू और बीजेपी: 101-101 सीटें
- एलजेपी (रामविलास): 29 सीटें
- हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा: 6-6 सीटें
बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे — पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा चरण 11 नवंबर, और मतगणना 14 नवंबर को होगी।