उत्तर प्रदेश

भारत पर 25% टैरिफ की ट्रंप की घोषणा पर भड़के अखिलेश यादव, कहा…

लखनऊ – अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने इस फैसले को भारत के लिए “बुरे दिनों की शुरुआत” बताया है।

 “11 साल की दोस्ती का ये नतीजा?” – अखिलेश यादव

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा:“जो सरकार पिछले 11 सालों से दोस्ती पर दोस्ती और कितनी दोस्ती बढ़ाई, आज हमें क्या दिन देखने को मिल रहे हैं।”

उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर ऐसी घोषणाएं हो रही हैं, तो यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर खतरा है।

 “युवाओं को चाहिए नौकरी, टैरिफ नहीं” – अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अमेरिका के फैसले को भारत की नौजवान पीढ़ी के लिए चिंता का विषय बताया।“ये शुरुआत है बुरे दिनों की, क्योंकि इस देश के नौजवानों को नौकरी और रोज़गार चाहिए। अगर इस तरह की रुकावटें आईं, तो हमारी अर्थव्यवस्था का क्या होगा?”

“ट्रंप ऐसा कह रहे हैं, तो कोई वजह जरूर होगी”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि:“अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप क्या कह रहे हैं, इससे ज़्यादा ज़रूरी है कि हम खुद अपने देश की स्थिति पर ध्यान दें। लेकिन अगर अमेरिका ये बात कह रहा है, तो वो किसी आधार पर ही कह रहा होगा।”

ट्रंप ने क्या कहा?

  • डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से भारत से अमेरिका आने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा।
  • इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत अगर रूस से तेल और हथियार खरीदता रहा, तो अतिरिक्त शुल्क और पेनल्टी लगाई जाएगी।

क्या है असर?

  • भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है।
  • भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर को झटका लगने की आशंका।
  • युवाओं के लिए रोजगार अवसरों पर प्रभाव।
  • विपक्ष के लिए केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाने का नया मौका।

Related Articles

Back to top button