अशोक गहलोत ने पोस्टर विवाद पर भी दी सफाई, अमित शाह को दिया करारा जवाब

बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर अपने और सचिन पायलट के बीच मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। बीकानेर दौरे पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,”सचिन पायलट से कोई दूरियां नहीं हैं, सारी दूरियां खत्म हो चुकी हैं।”गहलोत ने दावा किया कि राजस्थान कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। उन्होंने कहा,”हमारे हिसाब से कोई मतभेद नहीं है, पार्टी पूरी तरह एकजुट है।”
“पुरानी बातें भूलनी पड़ती हैं”
राजनीतिक टकराव और पुराने घटनाक्रमों को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा,”अगर मैं पुरानी बातें याद रखूं तो आगे का काम कैसे कर पाऊंगा? पुरानी बातें भूलकर हमें एक साथ आगे बढ़ना है। मैं कार्यकर्ताओं से भी यही कहता हूं कि पुरानी बातों को भूलो, तभी कांग्रेस मजबूत होगी और देश बचेगा।”
‘फोटो-वोटो के चक्कर में नहीं पड़ता’
बीकानेर में अशोक गहलोत के पोस्टरों में सचिन पायलट की फोटो नहीं होने पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा,”फोटो-वोटो की बात मत करो। कई बार मेरी भी फोटो पोस्टर में नहीं होती। कार्यकर्ता किसका फोटो लगाते हैं, किसका नहीं लगाते हैं, ये छोटी बातें हैं। मैं इन चक्करों में नहीं पड़ता।”
राजस्थान भर में करेंगे दौरा
गहलोत ने कहा कि वे सिर्फ बीकानेर नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में लोगों से संवाद करेंगे और लोकतंत्र व संविधान को बचाने का संदेश देंगे। उन्होंने कहा,”मैं जनता को समझाऊंगा कि उनकी और उनके बच्चों की जिंदगी संविधान और लोकतंत्र को बचाने में है, जो अभी ख़तरे में है।”
अमित शाह को दिया करारा जवाब
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा,”भगवान अमित शाह को लंबी उम्र दे, इनके रहते ही कांग्रेस सत्ता में आएगी।”
गहलोत ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए कहा,”एक बार भैरोंसिंह शेखावत जी ने कहा था कि जीते जी कांग्रेस को सत्ता में नहीं आने दूंगा। लेकिन आठ महीने बाद मैं ही मुख्यमंत्री बन गया था। मैंने यह बात खुद हाउस में शेखावत जी को सुनाई थी।”