देश-विदेश

भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख घोषित, 9 सितंबर को होगा मतदान

नई दिल्ली: भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को अधिसूचना जारी कर इस महत्वपूर्ण संवैधानिक पद के लिए पूरे चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी है।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफ़ा दिया था।

उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: पूरा कार्यक्रम

क्र.सं.चरणतारीख
1.अधिसूचना जारी7 अगस्त 2025
2.नामांकन की अंतिम तारीख21 अगस्त 2025
3.नामांकन पत्रों की जांच22 अगस्त 2025
4.नाम वापस लेने की अंतिम तिथि25 अगस्त 2025
5.मतदान9 सितंबर 2025 (सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक)
6.मतगणना9 सितंबर 2025 (मतदान के बाद)

कौन करता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक विशेष इलेक्टोरल कॉलेज द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सभी निर्वाचित और मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं। राज्य विधानसभाएं इस प्रक्रिया में भाग नहीं लेतीं।

जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े से खाली हुई कुर्सी

21 जुलाई 2025 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपा। उनका कहना था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। धनखड़ वर्ष 2022 में उपराष्ट्रपति चुने गए थे और उन्होंने लगभग तीन वर्षों तक यह पद संभाला।

राजनीतिक हलचल तेज

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी इंडिया गठबंधन की तैयारियां तेज हो गई हैं। जल्द ही दोनों पक्ष अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button