“चुनावी सिस्टम मर चुका है – राहुल गांधी का BJP पर बड़ा हमला!”

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को कांग्रेस के वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 में बोलते हुए राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया और कहा कि अगर ये धांधली नहीं होती तो आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते।
“बहुत मामूली बहुमत से आई बीजेपी सरकार”
राहुल गांधी ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता में लाने के लिए चुनाव प्रणाली से छेड़छाड़ की गई और उन्हें “बेहद मामूली बहुमत” से विजयी बनाया गया। उन्होंने कहा कि 15 लोकसभा सीटों पर अगर धांधली नहीं होती, तो आज सत्ता समीकरण पूरी तरह बदल चुके होते।
“हम दिखाएंगे कैसे हुई धांधली”
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास ठोस सबूत हैं और पार्टी आने वाले दिनों में इसे देश के सामने लाएगी। उन्होंने कहा, “हम आपको दिखाएंगे कि किस तरह चुनाव में धांधली की गई। ये सिर्फ आरोप नहीं हैं, हमारे पास दस्तावेज हैं जो साबित करेंगे कि लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हुआ है।”
“अगर हम चुप रहते, तो लोकतंत्र खत्म हो जाता”
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका पर भी गहरा संदेह है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने जब गड़बड़ी के संकेत पाए तो खुद आंतरिक जांच की और जो सामने आया, उसे उन्होंने ‘एटम बम’ जैसा बताया। “जब ये फटेगा, तो भारत में चुनाव आयोग नाम की कोई चीज़ नहीं रह जाएगी,” उन्होंने कहा।
अरुण जेटली पर लगाया धमकी देने का आरोप
राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पर भी निशाना साधते हुए दावा किया कि कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी लड़ाई के दौरान जेटली ने उन्हें धमकाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा, “जेटली जी ने मुझसे कहा कि अगर तुम सरकार का विरोध करते रहोगे तो तुम्हारे खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन मैंने उनसे कहा कि शायद आप नहीं जानते कि आप किससे बात कर रहे हैं।”
चुनाव आयोग ने खारिज किए आरोप
राहुल गांधी के बयानों पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। आयोग ने इन आरोपों को निराधार और भ्रामक बताया है। आयोग की ओर से कहा गया कि उनके कर्मचारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं और राजनीतिक दलों के दवाब में नहीं आएंगे।
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र चुनावों पर भी जताया संदेह
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी चुनावी गड़बड़ी की आशंका है। खासकर तब जब महाराष्ट्र में अचानक एक करोड़ से ज्यादा नए वोटर जुड़ गए। उन्होंने कहा कि “ये सिर्फ संयोग नहीं हो सकता, ये साजिश है।”