संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक युवक ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आरोपी युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा,
“अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता।”
किस बयान से भड़का विवाद?
हाल ही में प्रेमानंद महाराज ने युवाओं को संस्कार और मर्यादा में रहने की सलाह दी थी। उन्होंने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर की आलोचना करते हुए इसे समाज के लिए हानिकारक बताया था। इस बयान के बाद से जहां कुछ लोग उनके समर्थन में आए, वहीं कुछ वर्गों में नाराजगी भी देखने को मिली।
सोशल मीडिया पर दी धमकी
महाराज के इसी बयान के वीडियो को लेकर आरोपी युवक ने फेसबुक पर एक धमकी भरा पोस्ट लिखा, जिसमें उसने अत्यंत आपत्तिजनक और उग्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की बात कही।
संत समाज और हिंदू संगठनों में रोष
धमकी सामने आने के बाद हिंदूवादी संगठनों और साधु-संतों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कहा:
“अगर कोई प्रेमानंद बाबा की तरफ आंख उठाकर देखेगा, तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो हम अपनी छाती पर गोली खाने को तैयार हैं।”
वहीं महंत रामदास जी ने भी सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा:
“गाय, कन्या और साधु – इनकी रक्षा करना हमारा धर्म है। जो भी प्रेमानंद बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, उसे संत समाज नहीं छोड़ेगा।”
संत समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना को लेकर संत समाज ने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन से आरोपी युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक संतों को इस तरह की धमकियां मिलना न केवल निंदनीय है, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता और सामाजिक मर्यादा पर सीधा हमला है।
अब तक की कार्रवाई?
फिलहाल, धमकी देने वाले युवक की पहचान और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के आधार पर मामला तूल पकड़ रहा है और जल्द ही पुलिस की ओर से कोई कदम उठाया जा सकता है।