राज्य

“सरकार का हिस्सा नहीं, सिर्फ समर्थन कर रहा हूं” – बिहार में बढ़ते अपराध पर चिराग पासवान ने दी सफाई

पटना – बिहार में लगातार सामने आ रही अपराध की घटनाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी स्थिति स्पष्ट की है।

चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि केवल समर्थन दे रहे हैं। उनका कहना है कि वह जनता की चिंता को सरकार तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं, ना कि विपक्ष जैसा भ्रम फैलाने का।

बयान पर मचा था सियासी घमासान

हाल ही में चिराग पासवान ने कहा था कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है और सरकार इन घटनाओं को रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है। इस पर विपक्ष ने उन्हें दोगली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि चिराग एक तरफ सरकार का समर्थन करते हैं, दूसरी तरफ उसी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हैं।

एएनआई से बातचीत में चिराग का पक्ष

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा:

“मैं बिहार में सरकार का हिस्सा नहीं हूं, सिर्फ समर्थन कर रहा हूं। जब भी कोई ऐसी घटना सामने आती है जिससे आम बिहारियों की चिंता बढ़ती है, तो मेरा प्रयास रहता है कि मैं सरकार के सामने अपनी बात मजबूती से रखूं ताकि सकारात्मक कदम उठाए जा सकें।”

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करता है और ऐसा दिखाने की कोशिश करता है मानो वो फिर से 2020 वाली भूमिका निभाना चाहते हैं।

2020 की पृष्ठभूमि

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान ने एनडीए गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ा था। तब उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार को खुलकर चुनौती देने की वजह से वे चर्चाओं में रहे थे।

अब विपक्ष उन पर आरोप लगा रहा है कि वे दोबारा वही भूमिका निभाना चाहते हैं।

क्या कहा था चिराग ने अपराध पर?

पिछले बयान में चिराग ने कहा था:

“अगर मान लिया जाए कि सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, तब भी प्रशासन की ज़िम्मेदारी बनती है। मुझे दुख होता है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं जहां अपराध बेलगाम हो चुका है।”

Related Articles

Back to top button