रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, माला पहनाते वक्त युवक ने मारा थप्पड़ — वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश की सियासत उस वक्त गरमा गई जब रायबरेली में राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी (RSSP) के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला हो गया। स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य के सिर पर थप्पड़ मारने की कोशिश की, हालांकि थप्पड़ उन्हें हल्का ही लगा और ज़्यादातर चोट एक कार्यकर्ता को लगी। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।
भीड़ में घुसकर मारा तमाचा
मामला रायबरेली के मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे का है, जहां मौर्य लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रुके थे। भीड़ में स्वागत के दौरान एक युवक पीछे से घुसा और मौर्य को माला पहनाते वक्त सिर पर थप्पड़ मार दिया। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
नाराज़ कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही हमलावर युवक को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया, जिससे वहां तैनात इंस्पेक्टर अजय राय की वर्दी खून से सनी नजर आई।
मौर्य का योगी सरकार पर आरोप
हमले के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीधा योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि,
“यह हमला योगी सरकार के गुंडों ने कराया है। करणी सेना के लोग जातीय आधार पर फायदा उठा रहे हैं।”
कार्यकर्ताओं की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
हमले के वक्त स्वामी प्रसाद मौर्य के बॉडीगार्ड और कार्यकर्ता सतर्क रहे और तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। मौर्य इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन्हें किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं आई है।
पुलिस की भूमिका पर सवाल
हालांकि पुलिस की मौजूदगी में हुए इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।