उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी के चीन दौरे पर अखिलेश यादव का तंज — बोले, “सीएम योगी को भी साथ ले जाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी चीन दौरे को लेकर सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी निशाने पर ले लिया है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में कहा,
“अगर प्रधानमंत्री चीन जा रहे हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी साथ ले जाएं, क्योंकि वह नाम बदलने में माहिर हैं। हो सकता है, चीन का भी नाम बदल दें।”

केंद्र सरकार की विदेश नीति पर उठाए सवाल

सपा प्रमुख ने देश की विदेश नीति और आर्थिक हालात को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा,
“आज हमें अपने किसानों के हित, उद्योग और नौजवानों के भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन उद्योग बंद हो रहे हैं, कारोबार ठप हो रहा है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा — तो सवाल उठता है कि हमारा देश आखिर किस दिशा में जा रहा है?”

उन्होंने केंद्र सरकार की वैश्विक कूटनीति को भी फेल करार देते हुए कहा,
“जो लोग कहते थे कि दुनिया के हर देश से हमारे अच्छे संबंध हैं, आज वही देश भारत पर पाबंदियां लगा रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि हम विदेशी नीति में असफल रहे हैं।”

चीन दौरे की पृष्ठभूमि

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक चीन के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को लेकर हलचल मची हुई है। पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेंगे, जो भारत-चीन संबंधों के लिहाज़ से बेहद अहम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button