औरैया: रिश्वत लेते पकड़े गए SDM, वीडियो वायरल – डीएम ने हटाया, जांच के आदेश

औरैया (उत्तर प्रदेश) – उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की सदर तहसील से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एसडीएम राकेश कुमार का रिश्वत लेते हुए कथित वीडियो वायरल हो गया। वायरल फुटेज में एसडीएम को एक लिफाफा जेब में रखते हुए देखा जा सकता है। यह पूरी घटना उनके सरकारी दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
वीडियो के वायरल होने के बाद डीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसडीएम को पद से हटा दिया है और मामले की जांच एडीएम को सौंपी है। फिलहाल राकेश कुमार को जिला मुख्यालय ककोर भेजा गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
सीसीटीवी फुटेज में मंडी सचिव को एसडीएम की टेबल पर रखे रैक में लिफाफा रखते हुए देखा गया। कुछ देर बाद एसडीएम राकेश कुमार रैक से लिफाफा उठाकर अपनी जेब में डालते दिखे। इस दौरान मंडी सचिव हाथ जोड़कर कमरे से बाहर जाते नजर आए।
ADM को सौंपी जांच
एडीएम औरैया अविनाश मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच उन्हें सौंपी गई है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जाएगी और जल्द ही रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में चर्चा का विषय बन गया है और सरकारी अफसरों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।