देश-विदेश

“रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने बंधवाई राखी, छात्राओं और साध्वियों संग मनाया पर्व”

नई दिल्ली, भाई-बहन के प्रेम, स्नेह और संरक्षण का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज शनिवार को देशभर में पूरे श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती समेत कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार रक्षाबंधन को एक भावनात्मक और आत्मीय अंदाज़ में मनाया। वे 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर स्कूली छात्राओं और ब्रह्मकुमारी संगठन से आई साध्वियों से राखी बंधवाते नजर आए।

पीएम मोदी की राखी परंपरा: बच्चों संग संवाद और मुस्कान

पीएम आवास पर बड़ी संख्या में पहुंचीं स्कूली छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधी और उनके साथ स्नेहभरी बातचीत भी की। प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ हंसी-मज़ाक, संवाद, और प्रेरणादायक मुलाकातें कीं, जिससे माहौल पूरी तरह पारिवारिक हो गया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने आध्यात्मिक संगठन ब्रह्मकुमारी से आई बहनों से भी राखी बंधवाई और उन्हें आशीर्वाद दिया।

पीएम मोदी ने इस अवसर पर X (पूर्व ट्विटर) पर देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा:
“सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।”


राजनीतिक हस्तियों ने भी दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ का संदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:

“स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।”
उन्होंने आगे कहा, “रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती, बल्कि आत्मा को भी जोड़ती है।”

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

“यह पावन अवसर भाई-बहन के प्रेम, स्नेह एवं सुरक्षा के अटूट बंधन का प्रतीक है। समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”

मायावती ने की सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी ट्वीट किया:

“भाई-बहन के आपसी पवित्र रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार की देश के समस्त भाई-बहनों को हार्दिक बधाई। लोग इसकी पवित्रता को बनाए रखते हुए पूरे सौहार्द और उमंग के साथ पर्व मनाएं।”

देशभर में दिखा रक्षाबंधन का उल्लास

  • बाज़ारों में राखियों की खरीदारी,
  • मिठाइयों की दुकानों पर लंबी कतारें,
  • और घर-घर में पारिवारिक मिलन का उत्सव मनाया गया।

राखी ने एक बार फिर रिश्तों को मजबूत करने और भारतीय संस्कृति में रची-बसी भावनाओं को जीवंत करने का कार्य किया।

Related Articles

Back to top button