छत्तीसगढ़ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल हिरासत में

रायपुर | छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया है। यह कार्रवाई राज्य में चल रही कोयला और शराब घोटाले से जुड़ी धनशोधन जांच (Money Laundering) के तहत की गई है।
शुक्रवार सुबह ईडी की एक टीम ने भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारा। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई और कई दस्तावेज भी जब्त किए गए। छापेमारी के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले जाया गया।
विधानसभा में भी गरमाया मुद्दा
इसी बीच, भूपेश बघेल खुद रायपुर में विधानसभा सत्र में शामिल हुए। शुक्रवार को मॉनसून सत्र का अंतिम दिन था। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से ‘तमनार में अडानी प्रोजेक्ट को लेकर पेड़ कटाई’ का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाना था, लेकिन उससे पहले ही ईडी की यह कार्रवाई सामने आई।
भूपेश बघेल का तंज: “जन्मदिन का तोहफा”
ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया मंच X (पूर्व Twitter) पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा:
“जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते हैं, वैसा दुनिया के किसी भी लोकतंत्र में कोई नहीं दे सकता।”
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी की कार्रवाई विधानसभा सत्र के अंतिम दिन इसलिए हुई ताकि अडानी से जुड़ा मुद्दा न उठ सके।
क्या है पूरा मामला?
छत्तीसगढ़ में बीते कुछ वर्षों से ईडी कोयला परिवहन में कथित भ्रष्टाचार और शराब कारोबार में घोटाले की जांच कर रही है। इसमें सरकारी अफसरों और कारोबारी नेटवर्क के गठजोड़ की बात सामने आ चुकी है। इस मामले में पूर्व अधिकारियों, शराब माफियाओं और राजनीतिक जुड़ावों की जांच चल रही है।