राहुल गांधी समेत कई सांसद हिरासत में; बीजेपी ने लगाया ‘संविधान विरोधी’ का आरोप

दिल्ली में संसद भवन से निर्वाचन सदन की ओर मार्च कर रहे विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसदों को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया गया।
मार्च से रोके जाने पर राहुल गांधी ने कहा, “यह वन मैन, वन वोट की लड़ाई है और हमें एक साफ़, पारदर्शी वोटर लिस्ट चाहिए।”
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्षी प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में अगर कोई संविधान विरोधी काम कर रहा है, तो उसके “सरगना” राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा, “एसआईआर पहली बार नहीं हो रहा, यह चुनाव आयोग की नियमित और निरंतर प्रक्रिया है। कांग्रेस पार्टी पहले ईवीएम पर झूठ बोलती है, कभी महाराष्ट्र की तो कभी हरियाणा की बात उठाती है और झूठ का पहाड़ बनाती है।”
राहुल गांधी के आरोप
पिछले हफ्ते राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। उनका दावा था कि मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट न देना इस बात का सबूत है कि चुनाव आयोग ने बीजेपी से मिलीभगत कर वोट चोरी की।
चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को “गुमराह करने वाला” बताया और कहा कि वह अपनी शिकायत लिखित रूप में कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दें।