केशव प्रसाद मौर्य का सैफई परिवार पर हमला, शिवपाल यादव का करारा पलटवार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए सैफई परिवार को “गुंडा, माफिया और दंगाई” बताया, जिस पर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने कड़ा जवाब दिया।
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
मंगलवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा—
“गुंडे माफिया और दंगाई सबके सब सैफई परिवार के भाई…”
मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास बुलेट से बैलेट पर कब्जा करने वाला रहा है और जनता अब इन पर भरोसा नहीं करती। उन्होंने सोमवार को भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा था कि सत्ता से लंबे समय के वियोग ने दोनों नेताओं की “छटपटाहट” बढ़ा दी है।
शिवपाल यादव का पलटवार
अखिलेश यादव के चाचा और सपा महासचिव शिवपाल यादव ने मौर्य को जवाब देते हुए कहा—
“गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है। बुलडोजर से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, जमीन पर कब्जा करने वाले और बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के संरक्षक आपके आंगन के भाई हैं।”
शिवपाल यादव ने आगे लिखा—
“सैफई परिवार ने अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए, जबकि आपके परिवार ने दी नफ़रत, महंगाई और जंगलराज।”
सपा-भाजपा के बीच बढ़ी तल्खी
केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव के बीच लंबे समय से राजनीतिक टकराव रहा है। दोनों नेता एक-दूसरे पर सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों से निशाना साधते रहे हैं। मौजूदा बयानबाज़ी से यह साफ है कि यूपी की राजनीति में सपा-भाजपा के बीच का टकराव फिलहाल और तेज़ होने वाला है।