वोट चोरी विवाद पर BJP का पलटवार: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को घेरा

देश में वोट चोरी के आरोपों पर मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को करारा जवाब दिया है। बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस और विपक्ष के आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी चुनावी हार का ठीकरा बार-बार चुनाव आयोग और ईवीएम पर फोड़ते हैं।
“हारते ही सिस्टम पर उठते हैं सवाल”
अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा,
“इस परिवार और पार्टी की पुरानी आदत है कि अगर चुनाव हार गए तो चुनाव आयोग, मतदाता और लोकतांत्रिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर दो।”
ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं के बयानों में हमेशा दोहराव रहता है। उन्होंने कहा,
“कभी इंदिरा गांधी ने मतदाताओं को मूर्ख कहा, कभी राजीव गांधी ने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया। अब राहुल गांधी बैलेट पेपर की वापसी की मांग कर रहे हैं। यह परिवार तय कर ले कि किसे सही मानते हैं—ईवीएम या बैलेट।”
राहुल के नेतृत्व पर सवाल
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर भी तंज कसा और कहा,
“अगर किसी के नेतृत्व में सबसे ज्यादा चुनावी हार दर्ज हुई है, तो वह राहुल गांधी के नाम है। पार्टी के अंदर भी उनके नेतृत्व पर सवाल खड़े होते रहे हैं।”
आत्मचिंतन की बजाय आरोप
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हर बार आत्मचिंतन करने के बजाय चुनाव आयोग, ईवीएम और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने में लगी रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार चुनाव में हार के बाद भी कांग्रेस ने विपक्षी दलों के साथ मिलकर बेबुनियाद बयानबाजी शुरू कर दी थी।
“कांग्रेस कहती है कि बीजेपी के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गई। फिर कहती है कि ईवीएम पर रोक लगाओ और मतपत्र वापस लाओ। बाद में दावा करती है कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है। यह सिर्फ लोगों को गुमराह करने का तरीका है।