उत्तर प्रदेश

यूपी चुनाव 2027: उम्मीदवारों के चयन पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, जानिए क्या होगी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है. उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी जल्द ही आंतरिक सर्वेक्षण शुरू करने वाली है. इस पर यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है.

लखनऊ में मीडिया से बातचीत में भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उम्मीदवारों को लेकर कोई चर्चा फिलहाल नहीं हो रही है, लेकिन हमारी पार्टी की प्रक्रिया स्पष्ट है.
उन्होंने कहा,
“टिकट चयन और प्रत्याशी चयन की हमारी पार्टी में एक तय प्रक्रिया है. हम कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करते हैं, उसके आधार पर एक पैनल तैयार होता है, जिसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाता है. फिर केंद्रीय चुनाव समिति अंतिम निर्णय लेती है.”

कैसा होगा उम्मीदवार चयन का फॉर्मूला?

भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि संगठनात्मक कामों पर भी जोर दिया जा रहा है और जनता के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा गया है.
सूत्रों के अनुसार, इस बार टिकट उन्हीं नेताओं को मिलेगा जो अपने क्षेत्र में एक्टिव और जनता के बीच लोकप्रिय होंगे.

इसके लिए बीजेपी एक आंतरिक सर्वेक्षण कराने जा रही है, जिसमें इन बिंदुओं पर मूल्यांकन होगा:
विधायक या नेता की जनता के बीच छवि
विकास कार्यों का आंकलन
जातीय समीकरण
विपक्ष की ताकत उस सीट पर

सूत्रों की मानें तो बीजेपी इसके लिए एक प्रोफेशनल एजेंसी की मदद ले रही है. यह एजेंसी गुप्त रूप से नेताओं की परफॉर्मेंस और जनता के रुझान का विश्लेषण कर रही है.

Related Articles

Back to top button