अखिलेश यादव का BJP पर हमला, चुनाव आयोग और EVM पर उठाए सवाल

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1857 की क्रांति की वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने रानी जी के सम्मान की बात कही और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा.
रानी अवंतीबाई को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव ने कहा कि रानी अवंतीबाई का सम्मान सरकार को करना चाहिए, क्योंकि उनके पास संसाधन हैं. उन्होंने 1857 में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ वीरता से लड़ाई लड़ी थी. सपा कार्यकर्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और रानी जी को याद किया.
BJP पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने कहा:
“BJP की कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी पर बने रहना उनकी सोच है.”
सड़क निर्माण और एक्सप्रेसवे की हालत पर हमला करते हुए कहा कि BJP के भ्रष्टाचार से हर सड़क में गड्ढे और टूटा एक्सप्रेसवे दिखाई देता है.
उन्होंने पीएम मोदी के लाल किले पर दिए भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि BJP झूठ बोलने में पीछे नहीं रहती.
चुनाव आयोग और EVM पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि:
आयोग को बार-बार आलोचना झेलनी पड़ रही है, चाहे लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनाव हों.
जनता आयोग के तरीकों से संतुष्ट नहीं है, जिससे अविश्वास बढ़ा है.
उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी इतनी फुल प्रूफ होनी चाहिए कि बेईमानी न हो सके, और जर्मनी-अमेरिका का उदाहरण दिया जहां बैलेट पेपर का उपयोग होता है.