उत्तर प्रदेश
EVM पर अखिलेश यादव का बयान: ‘टेक्नोलॉजी ऐसी हो, जिसमें बेईमानी ना हो’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी इतनी फुलप्रूफ होनी चाहिए कि उसमें किसी तरह की बेईमानी की गुंजाइश ना रहे।
अखिलेश यादव ने कहा, “जर्मनी की कोर्ट ने साफ कहा कि अगर EVM से वोटिंग होगी तो यह असंवैधानिक होगा। अमेरिका जैसे देशों में भी आज बैलेट पेपर से ही वोटिंग होती है। फिर भारत में बैलेट की जगह EVM पर इतना भरोसा क्यों?”
उन्होंने आगे कहा कि पारदर्शिता और भरोसा लोकतंत्र की बुनियाद है, इसलिए चुनाव प्रणाली ऐसी होनी चाहिए जिस पर सभी राजनीतिक दल और जनता का विश्वास कायम रहे।
इससे पहले भी अखिलेश यादव कई बार EVM के जरिए होने वाले चुनावों को लेकर चिंता जता चुके हैं और बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग कर चुके हैं।