गोंडा: मिशन शक्ति अभियान में सपा नेता की हूटर लगी गाड़ी जब्त, IG अमित पाठक ने दिए सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस इन दिनों मिशन शक्ति अभियान के तहत यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अंसार अहमद की हूटर लगी गाड़ी जब्त कर ली।
अचानक चेकिंग में पकड़ी गई गाड़ी
गोंडा के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर बुधवार को आईजी अमित पाठक ने अचानक चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान समाजवादी पार्टी का झंडा लगी और हूटर बजाती हुई एक गाड़ी पुलिस की नजर में आई। जांच में पता चला कि यह गाड़ी सपा नेता अंसार अहमद की थी, जिसमें रौब झाड़ने के लिए हूटर लगाया गया था।
आईजी पाठक ने मौके पर ही नगर कोतवाल को गाड़ी सीज करने और उस पर चालान करने का आदेश दिया। पुलिस ने गाड़ी से हूटर और काली फिल्म भी हटवा दी।
IG अमित पाठक का सख्त संदेश
आईजी ने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति—चाहे सरकारी कर्मचारी हो या आम नागरिक—यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा तो कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा:
“हूटर और काली फिल्म का इस्तेमाल करने वाले लोग खुद को वीआईपी समझते हैं। यह मानसिकता गुंडागर्दी की ओर इशारा करती है। ऐसे लोग नारी सुरक्षा और सम्मान के लिए भी खतरा हैं। मिशन शक्ति अभियान के तहत इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
मिशन शक्ति के तहत कड़ा एक्शन
गोंडा में यातायात नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। आईजी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी सूरत में हूटर, काली फिल्म या अवैध वाहन उपकरण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।