उत्तराखंड: UKSSSC पेपर लीक मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीबीआई जांच के आदेश दिए

देहरादून। उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के पेपर लीक मामले में राज्य सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया कि इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि युवाओं के मन में किसी प्रकार की शंका न रह सके।
सीबीआई जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ने हाल ही में बेरोजगार संघ के धरना स्थल पर युवाओं से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रकरण को सिर्फ राज्य एजेंसी तक सीमित नहीं रखा, बल्कि केंद्र की एजेंसी सीबीआई को सौंपा है।
“इस मामले में सीबीआई जांच से पूरे प्रकरण की गहन और निष्पक्ष जाँच होगी और दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।” – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन
सीएम धामी ने यह भी कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन्हें कानून के तहत दंडित किया जाएगा। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि उनकी सभी न्याय संगत मांगों को भी पूरा किया जाएगा।
विपक्ष पर निशाना
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि:
- पहले एसआईटी के माध्यम से जांच की जा रही थी, लेकिन विपक्ष ने इसे राजनीतिक फायदे के लिए युवाओं को ढाल बनाकर इस्तेमाल करने की कोशिश की।
- जो लोग राजनीतिक स्वार्थ के चलते सीबीआई और ईडी जांच पर सवाल उठाते रहे, वे अब युवाओं के बीच जाकर जांच की मांग कर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं।