आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, उंटगन नदी में 13 युवक डूबे, रेस्क्यू जारी

आगरा (उत्तर प्रदेश)। खेरागढ़ इलाके में दशहरा के मौके पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गुरुवार (2 अक्टूबर) दोपहर उंटगन नदी में 13 युवक गहरे पानी में डूब गए। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।
ग्रामीणों ने बचाई एक की जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन के लिए गए कई युवक अचानक गहरे पानी में चले गए और एक-एक कर डूबने लगे। इस बीच ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए विष्णु (20) नाम के युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया। उसकी हालत गंभीर है और उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
अब तक तीन शव बरामद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन में ओमपाल (25) और गगन (24) के शव बरामद किए गए। जबकि कुल 13 युवकों में से अब तक तीन की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बाकियों की तलाश में एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम जुटी हुई है।
पुलिस पर नाराज हुए ग्रामीण
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इस पर नाराजगी जताई गई, हालांकि मौके पर पहुंचे डीएम अरविंद मलप्पा और डीसीपी पश्चिमी जोन अतुल शर्मा ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।
विसर्जन के लिए पहुंचे थे 50 लोग
जानकारी के मुताबिक, गांव कुसियापुर स्थित चामड़ माता मंदिर में नवरात्र पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। दशहरा पर मूर्ति विसर्जन के लिए लगभग 40-50 लोग नदी किनारे पहुंचे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पूरे गांव में मातम
हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि लापता युवकों की तलाश जल्द से जल्द पूरी की जाएगी।