उत्तर प्रदेश

मुजफ्फरनगर में सड़क किनारे झुग्गियों का विशेष टॉर्च ऑपरेशन, सत्यापन अभियान जारी

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के तहत अवैध रूप से बसे बाहरी लोगों और संदिग्ध प्रवासियों की पहचान और सत्यापन अभियान तेज किया गया है। इसी क्रम में पश्चिम यूपी के मुजफ्फरनगर में सोमवार रात को पुलिस ने सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों के बीच विशेष टॉर्च ऑपरेशन चलाया।

पुलिस टीम ने रात के समय इन अस्थायी बस्तियों का दौरा कर आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों की जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिले में कोई भी व्यक्ति बिना वैध दस्तावेजों के न रह रहा हो।

मुजफ्फरनगर पुलिस पिछले एक महीने से जिले में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चला रही है। इस दौरान घर-घर जाकर किरायेदारों और बाहरी राज्यों से आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। अब अभियान का दायरा बढ़ाकर सड़क किनारे रहने वाले प्रवासी परिवारों तक कर दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने कहा, “यह कार्रवाई मुख्यमंत्री और सहारनपुर डीआईजी के आदेशों के तहत की जा रही है। हमारा लक्ष्य बाहरी राज्यों से आए लोग, किरायेदार और संदिग्ध प्रवासी हैं। जिनका यहां रहने का वैध दस्तावेज नहीं है या जो किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल हैं, उन पर निगरानी रखी जा रही है। सोमवार रात किए गए सत्यापन में अधिकांश लोग दिल्ली और राजस्थान से अस्थायी रूप से आकर बस रहे थे और फेरी लगाना, रिक्शा चलाना जैसे काम कर रहे थे। फिलहाल कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन अभियान लगातार जारी रहेगा।”

सत्यापन अभियान से प्रशासन का मकसद सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत रखना है और यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button