बरेली में जुमे की नमाज़ पर सुरक्षा कड़ी, 8,500 पुलिस तैनात, ड्रोन से निगरानी

बरेली (उत्तर प्रदेश)। पिछले हफ्ते जुमे की नमाज़ के बाद हुए “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद के मद्देनज़र बरेली प्रशासन ने शुक्रवार को सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। शहर और देहात क्षेत्र में कुल लगभग 8,500 पुलिस बल और 50 अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही जनपद के बॉर्डर पर भी संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
ड्रोन और सोशल मीडिया से निगरानी
एसएसपी अनुराग आर्य ने पीटीआई को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में स्पेशल ड्रोन तैनात किए गए हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या उकसावे को रोका जा सके।
धर्मगुरुओं और नागरिकों से अपील
एसएसपी ने कहा कि सभी धर्मगुरुओं और धार्मिक स्थलों के लोगों से बातचीत की गई है। उन्होंने अपील की कि—
- नमाज़ पढ़ने आए लोग सामान्य तरीके से नमाज़ पढ़ें और घर लौटें।
- किसी तरह का धरना, ज्ञापन या आयोजन न किया जाए।
उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को लेकर विवाद हुआ था, जो बरेली और देश के दूसरे राज्यों में भी चर्चा में रहा। जुमे के दौरान कुछ लोग पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने आए थे, जो हिंसक झड़पों में बदल गया था।