Uncategorized

गोरखपुर में सरेराह प्रेम विवाह को लेकर युवक की पिटाई, पत्नी-बच्चे के सामने बुर्का में महिला भी बचाने आई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार 6 अक्टूबर को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। बिहार के सीवान निवासी मंसूर अली अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे के साथ घर लौट रहे थे, तभी भीड़ ने उन्हें सरेराह पकड़कर जमकर पीटा।

मामला गीडा थाना क्षेत्र का

घटना गोरखपुर के गीडा थानाक्षेत्र के नौसड़ चौराहे पर हुई। युवक पर आरोप था कि वह हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर अपने साथ ले जा रहा था।

बताया जा रहा है कि तीन साल पहले मंसूर अली ने युवती से लव मैरिज की थी। उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे मंसूर पत्नी और बच्चे के साथ खजनी क्षेत्र से नौसड़ की ओर जा रहा था। रास्ते में किसी ने युवती को पहचान लिया और परिजनों को सूचना दी।

परिजनों और भीड़ की कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन बाइक से मौके पर पहुंचे और ढाला के पास मंसूर को रोक लिया। इसके बाद भीड़ ने उसे पकड़कर सरेराह पीटना शुरू कर दिया।

मंसूर बार-बार यह कहता रहा कि युवती उसकी पत्नी है, लेकिन भीड़ ने उसकी नहीं सुनी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंसूर को भीड़ से बचाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।

युवती के परिजनों का पक्ष

युवती के परिजनों का कहना है कि मंसूर ने खुद को अमित बताकर बेंगलुरु में युवती से दोस्ती की थी और धोखे से उसे भगा ले गया। जैसे ही युवती का चेहरा बुर्का हटाकर सामने आया, परिजनों और स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा।

Related Articles

Back to top button