उत्तर प्रदेश

पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह के बीच बढ़ा विवाद, अब योगी सरकार तक पहुंचा मामला

लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगाने के बाद अब यह मामला योगी सरकार तक पहुंच गया है।

पवन सिंह ने जहां अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “महिला के आंसू सबको दिखते हैं, लेकिन मर्द का दर्द कोई नहीं देखता”, वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पुलिस अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है।

ज्योति सिंह ने SHO पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

ज्योति सिंह ने अपने पत्र में लिखा,

“मुख्यमंत्री जी, आपको न्याय और इंसाफ के लिए जाना जाता है, लेकिन 5 अक्टूबर को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने के SHO उपेंद्र सिंह ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना ने मुझे गहराई से आहत किया है।”

उन्होंने कहा कि एक पीड़ित महिला के साथ ऐसा बर्ताव यह दिखाता है कि कुछ अधिकारी “जनसेवक” होते हुए भी आम जनता का अपमान करते हैं।

“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” पर उठाए सवाल

ज्योति सिंह ने आगे लिखा,

“एक ओर सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की बात करती है, वहीं आपकी पुलिस ही बेटियों के साथ दुर्व्यवहार कर उस नीति का मजाक बना रही है।”

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए तो उस पर भी केस दर्ज कर दिया जाता है?
ज्योति ने दोषी अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा,

“ऐसे अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी अफसर इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।”

पवन सिंह ने कहा — “ज्योति राजनीति के लिए ड्रामा कर रही हैं”

वहीं, इस पूरे विवाद पर भोजपुरी गायक पवन सिंह ने कहा,

“ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं कि वो मुझसे मिलने लखनऊ आ रही हैं। हमने प्रशासन को सूचना दी थी। हमारे लिए कानून सर्वोपरि है। तलाक का केस आरा में चल रहा है, जबकि मेंटेनेंस का केस बलिया में।”

उन्होंने आरोप लगाया कि,

“विधायक बनने की चाह में ज्योति सिंह यह पूरा ड्रामा कर रही हैं। किसी ने उन्हें घर आने से नहीं रोका, लेकिन मेरी इज्जत को सार्वजनिक रूप से बदनाम किया जा रहा है।”

अब कोर्ट में होगा फैसला

दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर गंभीर आरोपों के बाद अब यह मामला कानूनी लड़ाई में बदल चुका है।
पवन सिंह ने कहा कि अब सारे फैसले कोर्ट से ही होंगे।

Related Articles

Back to top button