सीतापुर में शख्स की अजीब शिकायत: पत्नी रात में ‘नागिन’ बन जाती है, डर के मारे नींद नहीं आती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। मेराज नाम का युवक डीएम अभिषेक आनंद के सामने अपनी शिकायत लेकर पहुंचा और दावा किया कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे डराती है, जिसकी वजह से वह रातों को सो नहीं पाता।
मामला लोधासा गांव का
यह घटना महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव की है। मेराज ने 4 अक्टूबर को आयोजित समाधान दिवस में डीएम के सामने कागज पर लिखकर पूरी व्यथा सुनाई।
मेराज ने बताया—“शादी के कुछ दिन बाद ही मेरी पत्नी नसीमुन अजीब हरकतें करने लगी। रात में अचानक उठकर नागिन बन जाती है और फुफकारती है। मैं काफी डरा-सहमा रहता हूं और रात में नींद नहीं आती।”
पत्नी की मानसिक स्थिति और पूर्व प्रयास
मेराज ने कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्थिर है और इस बारे में उसके माता-पिता को भी जानकारी थी। बावजूद इसके उन्होंने शादी करवा दी। उसने अपनी पत्नी की झाड़फूंक भी करवाई और महमूदाबाद कोतवाली में पंचायत भी हुई, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला।
डीएम के निर्देश
डीएम अभिषेक आनंद ने मेराज की शिकायत कोतवाली पुलिस को भेजी और मामले के निस्तारण के निर्देश दिए हैं।