उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि: सैफई में सपा नेताओं और समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह याद की आज शुक्रवार (10 अक्टूबर) को तीसरी पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उनके परिवार और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ सपा सांसद और चाचा रामगोपाल यादव, रामजी लाल सुमन, शिवपाल यादव, डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे। सभी नेता मंच पर एक-दूसरे के बगल में बैठे दिखाई दिए।

रामगोपाल यादव का संदेश

सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा:

“आज नेताजी की पुण्यतिथि पर हम सभी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं और संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाए मार्ग पर समाजवादी पार्टी आगे बढ़ेगी। यही उन्हें सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी।
हिंदुस्तान के इतिहास में जनता पर इतनी कठोरता पहले कभी नहीं हुई। 2027 में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेकेंगे और 2029 में दिल्ली की सरकार भी जाएगी।”

सैफई में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ और भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सैफई में सपा समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। कई कार्यकर्ता पौधा लेकर आए, जबकि एक युवा कार्यकर्ता लखनऊ से साइकिल से सैफई तक आया।
सपा कार्यालयों पर भी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई।

सैफई का माहौल श्रद्धांजलि और भावनाओं से भरा रहा। कार्यकर्ताओं ने न केवल अपने नेता को याद किया, बल्कि सपा के आदर्शों और मुलायम सिंह यादव की राजनीति की दिशा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया।

Related Articles

Back to top button