उत्तर प्रदेश

सपा ने चायल की विधायक पूजा पाल को निष्कासित किया, जानिए क्या बोलीं पूजा पाल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी के चायल सीट से विधायक पूजा पाल को पार्टी से बाहर कर दिया है। 14 अगस्त 2025 को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया।

पूजा पाल ने सपा पर साधा निशाना

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में पूजा पाल ने सपा नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा:
“सपा को पहले यह तय करना चाहिए कि वह किसके साथ हैं? पीड़ित पक्ष के साथ या अतीक के साथ? जब उमेश पाल की हत्या हुई, तब मैं विधानसभा में रोई थी। जब अतीक के बेटे का एनकाउंटर हुआ, तब भी रोई थी। वे पहले अपना फैसला कर लें।”

क्या पूजा पाल बीजेपी में शामिल होंगी?

इस सवाल पर निष्कासित विधायक ने साफ कहा:
“नहीं… अभी हमारा ऐसा कुछ था ही नहीं। हमने तो सिर्फ धन्यवाद दिया था।”

निष्कासन पर क्या बोलीं पूजा पाल?

विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए पूजा पाल ने कहा:
“मुझे अभी-अभी पता चला है। मैं इस पर बस यही कह सकती हूं कि जो मेरे साथ घटना हुई, मैंने विजन 2047 पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी। मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया। मैंने तो बस सदन के माध्यम से अपना धन्यवाद दिया था।”

Related Articles

Back to top button