उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में पटाखा हादसा टला, पार्क के पास खड़ी सीएनजी कार में आग लगी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। पटाखे की चिंगारी से पार्क के पास खड़ी दो कारों में आग लग गई, जिनमें से एक सीएनजी वाहन था। घटना के समय मोहल्ले में दहशत फैल गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया।

बताया जा रहा है कि यह हादसा कैंट थाना क्षेत्र की आवास-विकास कॉलोनी कूड़ाघाट में हुआ। रात 11 बजे मोहल्ले के बच्चे पार्क के किनारे पटाखे जला रहे थे। इसी दौरान एक जलता पटाखा पार्क में खड़ी पुरानी कार की तरफ गिरा और कार में आग लग गई। आग की लपटें पास खड़ी दूसरी कार तक फैल गई।

स्थानीय लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन लपटें तेजी से फैल रही थीं। पास ही बिजली का ट्रांसफार्मर होने के कारण खतरा और बढ़ गया। तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पाया।

सौभाग्य रहा कि सीएनजी कार की टंकी फटने से बड़ा हादसा नहीं हुआ। पहली कार शिव नारायण राम की पत्नी वीना आनंद के नाम पंजीकृत थी, जबकि दूसरी कार करीब दो साल से वहीं खड़ी थी।

पुलिस और फायर विभाग की तत्परता से किसी की जान नहीं गई, लेकिन आग से दोनों कारें पूरी तरह जल गईं। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button