दीपावली से पहले योगी सरकार का तोहफा, राज्य कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है। दीपावली से पहले लगभग 8 लाख कर्मचारियों को 3,400 रुपये से लेकर 7,000 रुपये तक बोनस दिया जाएगा।
वित्त विभाग तैयार कर रहा है प्रस्ताव
सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग ने इस बोनस से जुड़ी फाइल सरकार को भेज दी है। सरकार की सहमति मिलते ही आदेश जारी होगा। अनुमान है कि अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक इसका आधिकारिक ऐलान हो जाएगा।
किसे मिलेगा लाभ?
- राज्य के राजपत्रित कर्मचारी
- दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी
- वर्कचार्ज कर्मचारी
सभी को इसका लाभ मिलेगा। बोनस की राशि सीधे कर्मचारियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
बजट का प्रावधान
इस बोनस के लिए योगी सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है। जिसका सीधा फायदा प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मिलेगा।
महंगाई भत्ते में भी बढ़ोतरी संभव
सूत्रों के अनुसार, यूपी सरकार बोनस के साथ-साथ महंगाई भत्ता (DA) और राहत भत्ता बढ़ाने पर भी विचार कर रही है। अनुमान है कि इस बार महंगाई भत्ते में 3% तक बढ़ोतरी की जा सकती है।