उत्तर प्रदेश

जेपी जयंती पर अखिलेश का वार: BJP और आकाश आनंद पर साधा निशाना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 9 अक्टूबर को लखनऊ में हुई बहुजन समाज पार्टी (BSP) की रैली पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आकाश आनंद की जरूरत बसपा को जितनी नहीं है, उससे कहीं ज्यादा जरूरत बीजेपी को है

मायावती की रैली और योगी की तारीफ

गुरुवार को हुई बसपा रैली में पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस और सपा पर हमला किया और बीजेपी के प्रति नरम रुख अपनाया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की और समर्थकों से आकाश आनंद का साथ देने की अपील की।

अखिलेश का सपा और पीडीए को लेकर बयान

पत्रकारों के सवाल पर कि क्या बसपा की रैली से सपा या पीडीए कमजोर हो रहा है, अखिलेश यादव ने कहा—

“सभी जानते हैं कि बहुजन समाज पार्टी को जितनी जरूरत आकाश आनंद की है, उससे कहीं ज्यादा **बीजेपी को इसकी जरूरत है।”

जयप्रकाश नारायण जयंती पर योगी सरकार पर हमला

अखिलेश यादव ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर भी सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा—

“हम जयप्रकाश जी को याद कर रहे हैं और संकल्प लेते हैं कि जेपी नाम पर बने JPNIC म्यूजियम को बिकने नहीं देंगे। जयप्रकाश जी का संपूर्ण क्रांति का नारा आज भी प्रासंगिक है। देश तभी खुशहाल होगा जब समाजवादी मूल्यों पर चलेगा।”

सपा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि सपा का सिद्धांत कभी नहीं बदला, और देश में किसी सोशलिस्ट नेता को समर्पित JPNIC जैसा स्मारक नहीं है।

बिहार चुनाव और महिला सशक्तिकरण पर भी टिप्पणी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें जहां बुलाया जाएगा, वे वहां प्रचार करेंगे। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों पर जोर देते हुए कहा—

“आधी आबादी के बिना कोई समाज खुशहाल नहीं हो सकता।”

हरियाणा में दलित IPS की आत्महत्या पर चिंता

अखिलेश यादव ने हरियाणा में दलित IPS अधिकारी की आत्महत्या पर दुख व्यक्त किया और कहा कि जाति के आधार पर अपमानित करना गंभीर विषय है। उन्होंने कहा—

“बीजेपी जातीय समीकरण का चुनावी लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। चीफ जस्टिस पर जूता फेंकना देश के लिए बेहद नकारात्मक घटना है।”

Related Articles

Back to top button