अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट बहाल, बोले– ‘गलत क्या था?’

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट शुक्रवार की शाम अचानक सस्पेंड हो गया था। लेकिन अब उनका अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया है।
सस्पेंड होने का कारण
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अकाउंट सस्पेंड होने की वजह उन्हें ‘वयस्क यौन शोषण और हिंसा’ जैसी आपत्तिजनक सामग्री बताया गया। उन्होंने कहा—
“जब मुझे पूरी रिपोर्ट मिली तो उसमें एक पोस्ट बलिया की एक महिला से जुड़ी थी और कुछ पोस्ट एक पत्रकार की हत्या से संबंधित थीं। इसमें गलत क्या था?”
अखिलेश ने जताई नाराज़गी
सपा प्रमुख ने इस घटना पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहती है। उन्होंने कहा—
“हमने समझ लिया है कि जितना ज़्यादा हम ज़मीनी स्तर पर काम करेंगे, हमारी लड़ाई उतनी ही सफल होगी। इसलिए हम ज़मीन पर ही काम करते रहेंगे।”
राजनीतिक माहौल पर असर
अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट सस्पेंड होना और फिर बहाल होना यूपी और देश की राजनीतिक चर्चा का केंद्र बन गया। विपक्ष का कहना है कि सोशल मीडिया पर सत्ताधारी दल की नीतियों के चलते विपक्ष की आवाज़ दबाई जा रही है।