उत्तर प्रदेश

अमेठी में करवा चौथ पर पति छोड़कर पत्नी चली गई प्रेमी के साथ, थाने पर हुई काउंसलिंग में लिया फैसला

अमेठी। उत्तर प्रदेश के जामो थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में करवा चौथ के दिन एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। पत्नी आरती कनौजिया ने अपने पति अमरजीत को छोड़कर अपने प्रेमी राजन कनौजिया के साथ रहने का फैसला किया। घटना के बाद मामला थाने पहुंचा, जहां काउंसलिंग के दौरान आरती ने स्पष्ट कर दिया कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती।

मामला कैसे शुरू हुआ

  • टिकरी गांव के अमरजीत (25) की चार साल पहले सुल्तानपुर के लोहरिया गांव की आरती कनौजिया (24) से शादी हुई थी।
  • शादी के एक साल बाद ही आरती का झुकाव अपने जेठ राजन कनौजिया (26) की ओर हो गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच संबंध गहराते चले गए।
  • अमरजीत ने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की और उसे शहर ले गया ताकि दूरी बन सके, लेकिन आरती लौटकर गांव में राजन के संपर्क में बनी रही।

झगड़ा और थाने तक मामला

कुछ दिन पहले अमरजीत ने पत्नी को राजन के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा। इसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ और मामला जामो थाना तक पहुंचा। पुलिस ने परिवारजनों की मौजूदगी में समझाने की कोशिश की, लेकिन आरती अपने प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही।

काउंसलिंग में लिया फैसला

काउंसलिंग के दौरान आरती ने कहा—

“मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, मैं अपने प्रेमी राजन के साथ जीवन बिताना चाहती हूं।”

राजन ने भी उसे अपने साथ लेने की इच्छा जताई। अमरजीत ने स्थिति को समझते हुए पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया। अमरजीत ने कहा—

“मैंने चार साल तक रिश्ता निभाने की कोशिश की, अब मुझे किसी पर भरोसा नहीं होता। मुझे रिश्तों से डर लगता है।”

गांव में चर्चा

करवा चौथ जैसे पवित्र दिन पर हुई यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे “पति, पत्नी और वो” की हकीकत बताते हुए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button